नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा जिला अस्पताल में निशुल्क रूप से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड-19 वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. तमाम लोगों को वैक्सीन लगाने के साथ ही 1 मार्च से जिला अस्पताल में सीनियर सिटीजन महिलाओं और पुरुषों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. इन 12 दिनों के अंदर जिला अस्पताल में अब तक 3397 लोगों ने वैक्सीन के डोज लगवाए है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: दो महीने बाद दिल्ली में कोरोना 400 के पार, रिकवरी दर भी सबसे कम
ये भी पढ़ें:-Toolkit Case: आरोपी शुभम कर चौधरी की गिरफ्तारी पर 15 मार्च तक की रोक लगी
सीनियर सिटीजन लगावा रहे वैक्सीन
इसी कड़ी में सीनियर सिटीजन बिना किसी डर के बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं. वहीं लोगों से यह अपील भी कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने में भाग ले. ताकि कोविड-19 महामारी को दूर भगाया जा सके. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वैक्सीन लगवाने सीनियर सिटीजन जिला अस्पताल में आ रहे हैं. जहां उन्हें निशुल्क रूप से वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है.
प्राइवेट अस्पतालों में लग रहे शुल्क
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों में लगवाने पर ढाई सौ रुपये का शुल्क देना पड़ रहा है. जबकि जिला अस्पताल में निशुल्क वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है.
वैक्सीन को लेकर कोई भी डर नहीं
नोएडा के जिला अस्पताल में कोरोनावायरस की वैक्सीन लगवाने आए सीनियर सिटीजन महिला और पुरूषों का कहना है कि वैक्सीन को लेकर कोई डर और संशय नहीं है. बहुत अच्छा लग रहा है की महामारी को दूर भगाने के लिए वैक्सीन आ गया है. जिसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगवाना चाहिए ताकि कोरोना महामारी को दूर भगाया जा सके.