नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन की पाबंदी के बाद, दिल्ली से सटे नोएडा में भी कई पाबंदियां लगानी शुरू कर दी गई है. ब्रेक द चैन अभियान के तहत एसडीएम (सदर) प्रसून द्विवेदी ने 24 घंटे के लिए ग्रेटर नोएडा के दनकौर और कासना मार्केट को बंद किया है. बंद की गई मार्केट में सैनिटाइजेशन किया जाएगा. बता दें देश में बीते 24 घंटे में दो लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
"बंद रहेगी 24 घंटे मार्केट"
एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी ने अपने आदेश में स्पष्ट करते हुए कहा कि महामारी बहुत अधिक तेजी से फैल रही है ऐसे में दनकौर क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य बाजार और कासना क्षेत्र में अत्यधिक भीड़भाड़ रहती है. लोगों के द्वारा को कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और आम जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रही है. जिस कारण कोरोना वायरस फैलने की अत्यधिक संभावना है.
ये भी पढ़ें: अडानी ग्रुप करेगा नोएडा में ₹2500 करोड़ का निवेश
"उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई"
प्रभारी निरीक्षक थाना दनकौर और कासना से आदेश के अनुपालन की बात कही गई है. क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य बाजार को गुरुवार से 24 घंटे के लिए बंद करने के लिए अनुरोध किया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी धारा 188 के तहत कार्यवाही करने की बात भी कही गई है.