नई दिल्ली/नोएडा: दसवीं की परीक्षा में फेल हो जाने के डर से सुसाइड करके अपनी जान गंवा चुकी लड़की का चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि जिस लड़की ने फेल हो जाने के डर से मौत को गले लगा लिया, उसी लड़की ने दसवीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
पंखे से लटककर की आत्महत्या
बता दें कि छात्रा ने पंखे से लटककर 2 दिन पूर्व अपनी जान दे दी थी. मौत के बाद अब हाई स्कूल का रिजल्ट आया है. जिसमें वो 70 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई हैं.
जानकारी के अनुसार अंग्रेजी विषय में उसे फेल होने की सबसे ज्यादा आशंका थी, उसमें उसके 82% मार्क्स आए हैं. परिजनों को इस बात का मलाल है कि वे अपने बेटी के डर को नहीं निकाल पाए. यही कारण है कि आज उनकी मेधावी बेटी उनके बीच नहीं है.
'मेधावी छात्रा थी'
मृतका की मां का कहना है कि इतने अच्छे रिजल्ट का क्या करें, जिसने बेटी को ही छीन लिया. पिता कहते हैं कि मेरी बेटी बहुत अच्छी थी, हमेशा पढ़ाई में व्यस्त रहती थी. वह बाहर भी ज्यादा नहीं जाती थी. हमने उसे पूरी आजादी दी हुई थी.
जब वह अंग्रेजी का पेपर देकर आई थी, तभी से वह कह रही थी कि परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर लंबे होने के कारण उसके कुछ प्रश्न छूट गए हैं. जिससे उसे डर है कि कहीं वह फेल ना हो जाए. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी एक मेधावी छात्रा थी.