नई दिल्ली/नोएडा: बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर जाम से निजात दिलाने के लिए बनाया गया प्लान दम तोड़ता नजर आ रहा है. विभागों ने जो मास्टर प्लान तैयार किया था वो 1 महीने में ही संकट में दिख रहा है.
बस चालक करते हैं योजना की अनदेखी
नोएडा अथॉरिटी, एआरटीओ, डीएमआरसी, यातायात पुलिस और रोडवेज विभाग ने आपसी सहमति पर ये प्लान तैयार किया था. योजना के तहत इस रूट से संचालित होने वाली बसों को मल्टी लेवल पार्किंग परिसर से होकर गुजरना था लेकिन बस चालक इसका पालन नहीं कर रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में आम है ट्रैफिक जाम
दिल्ली-एनसीआर में शाम होते ही जाम की समस्या आम बात है. ऐसे में दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा मार्ग पर बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन मल्टी लेवल पार्किंग परिसर बनाया गया था. योजना के प्रति अनदेखी की वजह से ये इलाका दोबारा जाम से जूझने लगा है.
बताया जाता है कि इस योजना की रुपरेखा जिले के पांच विभागों ने मिलकर बनाई थी लेकिन मॉनिटरिंग नहीं होने की वजह से योजना दम तोड़ती नजर आ रही है.