नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः दिल्ली एनसीआर स्थित ग्रेटर नोएडा की बीटा टू पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही चार लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है. ये सभी दिल्ली एनसीआर में लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से लूटा हुआ ट्रैक्टर और एक स्कूटी बरामद की गई है.
ये लोग ट्रेन से यहां आते थे और लूट की घटना को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे. आरोपियों की पहचान पिन्टू उर्फ सिन्टू, महताब सिंह, सतीश और वाशुदेव के रूप में हुई है. पता चला कि ये अभियुक्त योजनाबद्ध तरीके से लूटपाट को अंजाम देते थे. ये लोग पहले वाहनों को भाडे़ पर बुक कराते थे फिर चालक को अचेत कर गाड़ी ले जाते थे.
लुटेरों के संबंध में डीसीपी थर्ड जोन राजेश सिंह ने बताया कि चारों आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं और अब तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह गिरोह अंतरराज्यीय है, इनके अन्य अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.