नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर एआरटीओ विभाग का नोएडा रोडवेज विभाग के ऊपर करीब 60 करोड़ रुपये बकाया बताया जा रहा है. हर साल गाड़ियों का फिटनेस किया जाता है और वहीं कुछ गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन भी किए जाते हैं पर रोडवेज विभाग द्वारा एक भी गाड़ी का शमन शुल्क 10 सालों में जमा नहीं किया गया. इस संबंध में एआरटीओ विभाग द्वारा रोडवेज विभाग के एआरएम को कई बार शमन शुल्क जमा करने के लिए नोटिस जारी की गई. लेकिन रोडवेज विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की.
रोडवेज विभाग के समन शुल्क न जमा करने से एआरटीओ विभाग गौतमबुद्ध नगर को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है. परिवहन मंत्री से लेकर अन्य मंत्री नोएडा में दौरा करके चले गए. लेकिन आज तक किसी के द्वारा रोडवेज विभाग को एआरटीओ विभाग के शमन शुल्क जमा करने का निर्देश नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें : पुलिस की पकड़ में आया वजीराबाद का बाहुबली, सीरियल रॉबरी में था वांटेड
एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय ने बताया कि लंबे समय से एआरटीओ विभाग का पैसा रोडवेज विभाग के ऊपर बकाया है. इसके संबंध में कई बार लिखित नोटिस दी गई. लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई शुल्क नहीं जमा कराया गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही वह बकाया रकम जमा कर देंगे.