नई दिल्लीः गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय सूर्य कुमार सिंह (Surya Kumar Singh) ने सरकारी आवास में रहने वाले अधिकारी और कर्मचारी के आवास में लगे एयर कंडीशन के संबंध में रिपोर्ट मांगी (report of AC installed in Noida Police official residenc) है. सभी थाना प्रभारियों, प्रतिसार निरीक्षक और शाखा प्रभारियों को तत्काल रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
उच्च अधिकारी द्वारा एसी के संबंध में रिपोर्ट मांगे जाने के बाद से सरकारी आवास में रह रहे कर्मचारियों में खलबली मची हुई है. कुछ कर्मचारियों ने बताया कि बिजली बिल का कुछ लोगों द्वारा भुगतान नहीं किए जाने के कारण शायद इस तरह के आदेश जारी किये गये हैं. बताया जा रहा है कि यह आदेश पूर्व में भी दिया गया था. समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं होने के बाद पुनः अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है.
कंट्रोल रूम के माध्यम से सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय द्वारा भेजे गए आदेश में कहा गया है कि "कृपया अवगत कराना है कि ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जो थाने के सरकारी आवास में हैं तथा उनके आवास में एसी (Noida Police official residence AC) लगी है कि सूचना मेरे कार्यालय द्वारा कई बार मांगी गयी है, जो अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. अतः आप ऐसे कर्मियों का विवरण दो दिन के अंदर उपलब्ध कराएं ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके. साथ ही ऐसे कर्मियों का भी नाम उपलब्ध कराएं जो किसी और थाने पर नियुक्त हैं और वह कर्मचारी आपके थाने के आवास में रह रहा है."
इसे भी पढ़ेंः नोएडा में नियम तोड़ने वाली स्कूल बसों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त, भेजा नोटिस
पुलिस विभाग के सूत्रों की माने तो जिस पुलिसकर्मी को सरकारी आवास आवंटित किया जाता है उस आदेश में जानवरों के पालन, एयर कंडीशन, हीटर लगाने सहित करीब आधा दर्जन से अधिक ऐसी शर्तें होती हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होता है. तभी सरकारी आवास आवंटित किया जाता है. पर इस तरह के आदेश होने के बावजूद भी लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं. जिसके चलते अधिकारियों द्वारा इस तरह की रिपोर्ट मांगी गई होगी.