नई दिल्लीः नोएडा के सेक्टर 21 स्टेडियम में मनाया गया दशहरा, असत्य पर सत्य की जीत, कोरोना काल में आस्था की जीत के साथ रावण दहन किया गया है. कोरोना काल में रावण का रसूक कम हुआ है. 80 फीट का रावण अब महज 20 फीट का रह गया है. कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन
नोएडा स्टेडियम में 20 फीट का रावण, 15-15 फीट के कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन हुआ है. कार्यक्रम शाम 5 बजे से 7 बजे तक हुआ. एंट्री के व्कत बॉडी टेम्प्रेचर, हैंड सैनिटाइजेशन और मास्क लगा होना अनिवार्य कर दिया गया. पूरे विधि-विधान के साथ रामलीला मैदान में विजयदिवास मनाया गया, लेकिन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की गई. नोएडा स्टेडियम में शहर के गणमान्य लोगों को बुलाया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसका भी ध्यान रखा गया.
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति ने सांकेतिक रूप से रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन किया. सांसद डॉ. महेश शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. वहीं विधायक पंकज सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधर्म और असत्य पर सत्य की जीत है लेकिन कोरोना वायरस अभी गया नहीं है. ऐसे में उचित दूरी और मास्क का ख्याल जरूर रखें.