ETV Bharat / city

दुकानदारों का बहिष्कार: 'हम भारतीय हैं और भारतीय राखी ही बेचेंगे'

रक्षाबंधन का त्योहार आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ मनाया जाएगा. वहीं नोएडा में राखी बेचने वाले दुकानदार इस बार चाइनीज राखियों को नहीं बेचने का प्रण लिया है.

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:33 AM IST

'नहीं बेचेंगे चाइनीज राखियां' etv bharat

नई दिल्ली/नोएडा: भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार, इस बार स्वतंत्रता दिवस के साथ ही मनाया जाएगा. इस बार नोएडा में राखी बेचने वाले दुकानदार चाइनीज राखियों का बहिष्कार करते नजर आ रहे हैं.

'हम भारतीय हैं और भारतीय राखी ही बेचेंगे'

'नहीं बेचेंगे चाइनीज राखियां'

नोएडा में हर तरफ राखियों से सजी दुकानें देखने को मिल रही हैं. लेकिन किसी भी दुकान पर चाइनीज राखियां नहीं दिख रहीं. दुकानदारों का कहना है कि हम चाइनीज राखियों का बहिष्कार कर रहे हैं.

विक्रेताओ ने ये भी कहा कि हम भारतीय हैं और भारतीय राखी ही बेचेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार, इस बार स्वतंत्रता दिवस के साथ ही मनाया जाएगा. इस बार नोएडा में राखी बेचने वाले दुकानदार चाइनीज राखियों का बहिष्कार करते नजर आ रहे हैं.

'हम भारतीय हैं और भारतीय राखी ही बेचेंगे'

'नहीं बेचेंगे चाइनीज राखियां'

नोएडा में हर तरफ राखियों से सजी दुकानें देखने को मिल रही हैं. लेकिन किसी भी दुकान पर चाइनीज राखियां नहीं दिख रहीं. दुकानदारों का कहना है कि हम चाइनीज राखियों का बहिष्कार कर रहे हैं.

विक्रेताओ ने ये भी कहा कि हम भारतीय हैं और भारतीय राखी ही बेचेंगे.

Intro:भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ मनाया जाएगा इस त्यौहार का इंतजार हर भाई और बहन को साल में एक बार जरूर रहता है भाई की कलाई पर बहन की बाधि जाने वाली राखी नोएडा में जगह पर बिक रही है जिसको लेने के लिए हर दुकानों पर बहनों की भीड़ लगी हुई वही राखी बेचने वाले दुकानदार इस बार दुकानों पर चाइनीज राखियों नहीं बेच रहे हैं।


Body:होली में जहां चाइनीज पिचकारीओं का और रंगों का लोगों ने और दुकानदारों ने बहिष्कार किया था वही इस बार भाई-बहन के पवित्र रिश्ता रक्षाबंधन में भी दुकानदार चाइनीज राखियों का बहिष्कार करते हुए अपनी दुकानों पर चाइनीज राखी नहीं बेच रहे हैं नोएडा में जिस तरफ जाइए वहां राखियों से सजी दुकानें आपको जरूर मिल जाएंगी पर किसी भी दुकान पर चाइनीज राखियां नहीं दिख रही है दुकानदारों का कहना है कि हम चाइनीज राखियों का बहिष्कार कर रहे हैं वहीं उनका यह भी कहना है कि ग्राहक भी चाइनीज राखियों को पसंद नहीं कर रहे हैं ईटीवी भारत की टीम ने जब एक दुकानदार से इस संबंध में बात की तो उसका कहना था कि हम भारतीय हैं और भारतीय राखी को ही बेचेंगे चाइनीज राखियों का पूरी तरह बहिष्कार कर रहे हैं वही भाइयों की बहने बाजारों में बिक रही तरह-तरह की राखियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही है कैमरे पर ना बोलकर कुछ बहनों ने बताया कि जो पास में भाई है उनकी कलाई पर अपने हाथों से राखी बांधी जाएगी पर जो दूर है उन्हें समय से अन्य माध्यम के जरिए भेजने की कोशिश की जा रही है ताकि रक्षाबंधन के दिन उनकी कलाई सुनी ना रह जाए इस बार एक खास बात और है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाधेगी ।


Conclusion:नोएडा में बिक रही राखियों की कीमत दुकानदारों ने ऐसी रखी है कि हर कोई अच्छी सी अच्छी राखी खरीद सकता है कम दाम की राखी है और महंगे दाम की भी है एक दुकानदार ने बताया कि दो रुपये से लेकर साढे 5सौ तक की राखियां बेच रहे है जबकि ग्राहक मध्यम दामो की राखियां ख़रीद रहे है।

--- वन टू वन---
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.