नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में जिला प्रशासन प्रदूषण को लेकर सख्त हो गया है. प्रशासन ने प्रदूषण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने वाले दो ईंट भट्ठों को बंद करवा दिया है. जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह के आदेश पर एसडीएम सदर तहसील दनकौर में संचालित हो रहे ईंट भट्ठे पर पहुंचे और दोनों भट्ठों को बंद करवाने के साथ-साथ दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया.
ईंट भट्ठे पर की गई इस कार्रवाई में एसडीएम सदर तहसील प्रसून द्धिवेदी के साथ तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह, दनकौर थाना प्रभारी और यूपी पुलिस कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे.
400 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
बता दें कि पिछले 3 दिनों से हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार देखने को मिला है. नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स अब 400 पहुंच चुका है. हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशासन बड़े स्तर पर अभियान चला रहा है. प्रदूषण फैलाने और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.