ETV Bharat / city

नोएडा: सेक्टर-20, 24 में दरोगा सहित 15 पुलिसकर्मी किए गए क्वारेंटाइन - सब इंस्पेक्टर कोरोना

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या गौतमबुद्ध नगर जिला में धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. इन मरीजों को उनके घर से क्वारेंटाइन सेंटर भेजने का पुलिस भी कर रही है. स्वास्थ्यकर्मियों के बाद पुलिस जवान ही सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों के करीब जाते हैं.

Quarantine of 15 policemen including constables in Sector-20 and 24 at noida
नोएडा : सेक्टर-20, 24 में दरोगा सहित 15 पुलिसकर्मी किए गए क्वारेंटाइन
author img

By

Published : May 5, 2020, 8:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : तमाम सुविधाओं से लैस होने के बावजूद भी पुलिस विभाग कोरोना वायरस से नहीं बच पाया. इसका जीता जागता उदाहरण नोएडा के थाना सेक्टर-20 और सेक्टर-24 में देखने को मिला. यहां से एक दरोगा सहित 15 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन सेंटर भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि एक सबइंस्पेक्टर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गया है. इसके चलते एसचओ सहित 15 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है.

15 पुलिसकर्मी किए गए क्वारेंटाइन

बैरीक से 8 जवान क्वारेंटाइन

नोएडा के थाना सेक्टर-20 स्थित एक बैरीक में रहने वाले करीब 8 पुलिस कर्मियों को शक के आधार पर क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है, वहीं थाना सेक्टर-24 में तैनात एक सबइंस्पेक्टर कोरोना वायरस से पॉजिटिव बताएं गए हैं. सबइंस्पेक्टर के संपर्क में आए 7 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन सेंटर जांच के लिए भेजा गया है.

पहले भी पुलिसकर्मी गए थे क्वारेंटाइन सेंटर

नोएडा के थाना सेक्टर-20 में तैनात तीन पुलिसकर्मी और एक चौकी इंचार्ज को कुछ दिनों पूर्व क्वारेंटाइन सेंटर शक के आधार पर भेजे गये थे. काफी समय तक उन्हें वहां पर रखा गया और उनकी जांच करवाई गई. करीब 14 दिन क्वारेंटाइन सेंटर में रहने के बाद उन की पुनः जांच की गई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

खौफ में पुलिसकर्मी

एक सबइंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने और 14 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन सेंटर में भेजे जाने के संबंध में अन्य पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनके मन में अब एक दहशत हो गई है. जहां पर भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं उन जगहों पर जाने में अब डर सा महसूस हो रहा है.

कोई पुलिसकर्मी कैमरे पर तो नहीं बोला पर कई पुलिसकर्मियों ने अपनी व्यथा बताई की मजबूरी में वहां जाना पड़ रहा है, क्योंकि ड्यूटी भी जरूरी है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि पीपीई किट का प्रयोग करने के बावजूद भी एक मन में शंका बनी रहती है कि कहीं पॉजिटिव मरीजों के आसपास जाने से यह बीमारी ना हो जाए.

नई दिल्ली/नोएडा : तमाम सुविधाओं से लैस होने के बावजूद भी पुलिस विभाग कोरोना वायरस से नहीं बच पाया. इसका जीता जागता उदाहरण नोएडा के थाना सेक्टर-20 और सेक्टर-24 में देखने को मिला. यहां से एक दरोगा सहित 15 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन सेंटर भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि एक सबइंस्पेक्टर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गया है. इसके चलते एसचओ सहित 15 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया है.

15 पुलिसकर्मी किए गए क्वारेंटाइन

बैरीक से 8 जवान क्वारेंटाइन

नोएडा के थाना सेक्टर-20 स्थित एक बैरीक में रहने वाले करीब 8 पुलिस कर्मियों को शक के आधार पर क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है, वहीं थाना सेक्टर-24 में तैनात एक सबइंस्पेक्टर कोरोना वायरस से पॉजिटिव बताएं गए हैं. सबइंस्पेक्टर के संपर्क में आए 7 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन सेंटर जांच के लिए भेजा गया है.

पहले भी पुलिसकर्मी गए थे क्वारेंटाइन सेंटर

नोएडा के थाना सेक्टर-20 में तैनात तीन पुलिसकर्मी और एक चौकी इंचार्ज को कुछ दिनों पूर्व क्वारेंटाइन सेंटर शक के आधार पर भेजे गये थे. काफी समय तक उन्हें वहां पर रखा गया और उनकी जांच करवाई गई. करीब 14 दिन क्वारेंटाइन सेंटर में रहने के बाद उन की पुनः जांच की गई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

खौफ में पुलिसकर्मी

एक सबइंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव आने और 14 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन सेंटर में भेजे जाने के संबंध में अन्य पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनके मन में अब एक दहशत हो गई है. जहां पर भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं उन जगहों पर जाने में अब डर सा महसूस हो रहा है.

कोई पुलिसकर्मी कैमरे पर तो नहीं बोला पर कई पुलिसकर्मियों ने अपनी व्यथा बताई की मजबूरी में वहां जाना पड़ रहा है, क्योंकि ड्यूटी भी जरूरी है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि पीपीई किट का प्रयोग करने के बावजूद भी एक मन में शंका बनी रहती है कि कहीं पॉजिटिव मरीजों के आसपास जाने से यह बीमारी ना हो जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.