ETV Bharat / city

2,500 बेड से ज्यादा की व्यवस्था, जरूरत पड़ी तो और बढ़ाएंगे: DM सुहास एल.वाई

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि जिले में 2,500 से ज़्यादा बेड की व्यवस्था है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 हजार से कम है. वेंटिलेटर, ICU बेड्स, एचएफएनसी, ड्रग्स और ऑक्सीजन मौजूद है.

Provision of more than 2,500 corona beds in Gautam Budh Nagar
2,500 बेड से ज्यादा की व्यवस्था, जरूरत पड़ी तो और बढ़ाएंगे: DM नोएडा
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 1:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिला गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो आंकड़ा 12 हजार के करीब पहुंच गया है. हालांकि जिले में एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 2 हज़ार से कम है. जिला प्रशासन ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम कर रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक अलार्मिंग स्थिति है. जबकि जुलाई में औसतन संक्रमितों की संख्या 90 के करीब रही. बात दें जिले में लगभग 3 लाख संदिग्धों की जांच हो चुकी है.

जिले में 2,500 बेड से ज्यादा की व्यवस्था


2,500 बेड की व्यवस्था

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि जिले में 2,500 से ज़्यादा बेड की व्यवस्था है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 हजार से कम है. वेंटिलेटर, ICU बेड्स, एचएफएनसी, ड्रग्स और ऑक्सीजन मौजूद है. गौतमबुद्ध नगर में ऑक्सिजन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है. जिले से ऑक्सिजन की सप्लाई दिल्ली-एनसीआर में होती है. गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए कोरोना से निपटने के लिए सभी तरीके की सुविधा उपलब्ध है. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल ढाई हजार बेड की व्यवस्था जिले में है और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ेगी तो बेड्स बढ़ाए जाएंगे.


जिले में संक्रमितों की संख्या

मार्च38
अप्रैल100
मई 315
जून1851
जुलाई2899
अगस्त2569
सितंबर1700



जिले में संक्रमितों की मृत्यु

मार्च0
अप्रैल0
मई7
जून15
जलाई 20
अगस्त2
सितंबर 5

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिला गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो आंकड़ा 12 हजार के करीब पहुंच गया है. हालांकि जिले में एक्टिव मरीजो का आंकड़ा 2 हज़ार से कम है. जिला प्रशासन ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम कर रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक अलार्मिंग स्थिति है. जबकि जुलाई में औसतन संक्रमितों की संख्या 90 के करीब रही. बात दें जिले में लगभग 3 लाख संदिग्धों की जांच हो चुकी है.

जिले में 2,500 बेड से ज्यादा की व्यवस्था


2,500 बेड की व्यवस्था

गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया कि जिले में 2,500 से ज़्यादा बेड की व्यवस्था है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 हजार से कम है. वेंटिलेटर, ICU बेड्स, एचएफएनसी, ड्रग्स और ऑक्सीजन मौजूद है. गौतमबुद्ध नगर में ऑक्सिजन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है. जिले से ऑक्सिजन की सप्लाई दिल्ली-एनसीआर में होती है. गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए कोरोना से निपटने के लिए सभी तरीके की सुविधा उपलब्ध है. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल ढाई हजार बेड की व्यवस्था जिले में है और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ेगी तो बेड्स बढ़ाए जाएंगे.


जिले में संक्रमितों की संख्या

मार्च38
अप्रैल100
मई 315
जून1851
जुलाई2899
अगस्त2569
सितंबर1700



जिले में संक्रमितों की मृत्यु

मार्च0
अप्रैल0
मई7
जून15
जलाई 20
अगस्त2
सितंबर 5
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.