नई दिल्ली\नोएडा: भारतीय किसान यूनियन ने आज देशभर में धरना प्रदर्शन किया. एक तरफ जहां लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन हुआ वहीं नोएडा के गौतमबुद्ध नगर के जेवर में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन कर सड़कों को जाम कर दिया.
योगी सरकार को दिया 21 दिसंबर तक का वक्त
सैकड़ों की संख्या में किसान प्रदर्शन करने पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर हल्लाबोल किया. किसानों ने अपना ज्ञापन एसडीएम गुंजा सिंह को सौंप दिया है. किसानों के मुताबिक उन्होंने योगी सरकार को 21 दिसंबर तक का समय दिया है.
किसानों ने दी योगी सरकार को चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता पवन खटाना ने बताया कि सरकार गन्ने का रेट तत्काल प्रभाव से बढ़ाए और किसानों पर पराली जलाने और गन्ने की पत्तियां जलाने पर दर्ज एफ़आईआर वापस ली जाए और आगे किसानों पर एफ़आईआर दर्ज ना की जाए और अगर सरकार अभी भी नहीं चेती तो बड़ा आंदोलन करेंगे.
मांगे नहीं हुई पूरी, तो होगा बड़ा प्रदर्शन
प्रदेश भर में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों संख्या में किसानों ने ज़ेवर चौक का चक्का जाम किया. मौक़े पर किसानों ने सरकार को खरी खोटी सुनाई और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार मांगों को नहीं मानती तो आगे बड़ा प्रदर्शन होगा, फ़िलहाल आज संकेतिक तौर पर सरकार को जगाने आए हैं.