नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 18 अट्टापीर चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी इकट्ठा हुए. कार्यकर्ताओं ने तीनों कृषि बिल की प्रतियां जलाईं और विरोध दर्ज कराया है. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. ट्रैफिक की समस्या ना हो उसका भी ख्याल रखा गया, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी प्रतियां जलाकर गाजीपुर बॉर्डर रवाना हो गया और उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कृषि बिल वापस नहीं होते की लड़ाई जारी रहेगी.
तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के एनसीआर प्रवक्ता गजेंद्र चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि बिल के इंप्लीमेंटेशन पर रोक लगाई है. उसका किसान धन्यवाद करते हैं, लेकिन लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कृषि बिल रद्द नहीं हो जाते.
यह भी देखें- कृषि कानूनों पर फैसले के बाद बोले राकेश टिकैत- मांग पूरी होने तक चलता रहेगा आंदोलन
उन्होंने बताया कि कृषि बिल की प्रतियां जलाई हैं और इसका विरोध दर्ज किया है, इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर रवाना होंगे और वहां पर प्रदर्शन में शामिल होंगे. प्रवक्ता गजेंद्र चौधरी ने स्पष्ट किया कि सरकार जब तक तीनों कृषि बिल वापस नहीं लेती आर पार की लड़ाई जारी रहेगी.
लंबे वक्त से जारी प्रदर्शन
लंबे वक्त से तीनों कृषि बिल के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर, टिगरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि बिल के क्रियान्वयन पर रोक लगा दिया जिससे किसान संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनका कहना है. जब तक कृषि बिल वापस नहीं होगा प्रदर्शन जारी रहेगा.