ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 1 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ डीएम से शिकायत हुई है. मामला स्कूल फीस में 50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी का है. छात्रों के अभिभावक का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने एडमिशन के वक्त 50 प्रतिशत छूट देने का वादा किया था. जब एडमिशन हो गए तो स्कूल फीस में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी. ऐसे में सोमवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में छात्रों के अभिभावक डीएम कार्यालय पहुंचें और प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी अभिभावकों की मांग है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए. इस संबंध में मुख्यमंत्री और डीएम के नाम एक ज्ञापन एडीएम उमेशचंद्र निगम को सौंप गया है. करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दाखिले एवं मासिक फीस में 50% छूट के नाम पर बच्चों के अभिभावकों के साथ वादा कर दाखिले कर लिए लेकिन बाद में 50% फीस बढ़ाकर अभिभावकों के ऊपर आर्थिक बोझ डाल दिया.
उन्होंने आगे कहा कि इस ठगी में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के साथ सैंट मार्टिन मनोरंजन नर्सरी स्कूल भी शामिल है. दोनों स्कूल ने करोड़ों रुपये की ठगी की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर मामले की जांच नहीं की गई और दोषियों को सजा नहीं मिली तो स्कूल के गेट पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ जांच कर जेल भेजने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: स्कूल बंद करने के आरोप का खंडन नहीं कर सके सिसोदिया - नेता प्रतिपक्ष