ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: ITS इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर ने बनाया असिस्टेंट रोबोट - Greater Noida corona

ग्रेटर नोएडा के ITS इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर मिहीप सिंह ने रोबोट बनाया है. जो कोरोना जैसी महामारी से लड़ाई लड़ने में सहायक है. जिसे कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल असिस्टेंट रोबोट नाम दिया गया है.

Professor Mihip Singh of ITS Engineering College of Greater Noida made robot
कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल अस्सिटेंट रोबोट
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 6:13 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: यूं तो आपने बहुत से वैज्ञानिकों के बनाए गए रोबोट देखे होंगे, जिनकी अपनी अलग-अलग खासियत और पहचान होती है. लेकिन हम आपको ऐसे रोबोट से मिलवा ना चाहते हैं, जो कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में मानव जाति की पूरी सहायता कर रहा है. यह रोबोट कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल असिस्टेंट रोबोट है.

कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल अस्सिटेंट रोबोट बनाया

अपने भार से भी अधिक भार उठाने में है सक्षम
कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल असिस्टेंट रोबोट खुद 65 किलो का भार से बना हुआ है, जिसमें 2 मोटर और तमाम मशीनरी फिट है. जिसको लेकर डॉ. मिहिप सिंह ने बताया कि यह रोबोट एक आदमी को बैठाकर आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकता है. इस रोबोट के भार उठाने की क्षमता डेढ़ कुंटल की है, यह भार आसानी से उठाकर कहीं भी ले जा सकता है.


इस रोबोट को चलाने के लिए आप खुद भी चला सकते हैं, नहीं तो यह वाई-फाई के जरिए मोबाइल से ऑपरेट किया जा सकता है. यह रोबोट मोबाइल के जरिए चलाया जा सकता है. अगर मोबाइल के जरिए नहीं चलाना है, तो यह रोबोट को आप खुद मैनुअली कंट्रोल करके चला सकते हैं.

सेनेटाइज भी करता है यह रोबोट

कृष्णा रोबोट खुद जगह को सैनिटाइज करता है, इस रोबोट में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जिसके माध्यम से हर जगह को कम समय में सैनिटाइज कर सकते हैं. इसमें सैनिटाइज करने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं है. इसमें समय और कितना सैनिटाइज होना है, सिस्टम में अपलोड करके छोड़ दीजिए. कृष्णा रोबोट खुद ही उतने समय तक जगह को सैनिटाइज आसानी से कर देता है.

कन्वेटर सिस्टम भी है इस रोबोट में

कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल असिस्टेंट रोबोट में कन्वर्टर सिस्टम लगा हुआ है, जिस में रोबोट में ही व्हीलचेयर और सीट निकलती है. जिसको आप मोबाइल से भी ऑपरेट कर सकते हैं, नहीं तो जो व्यक्ति रोबोट पर बैठेगा वह व्हीलचेयर पर लगे बर्तनों से कृष्णा रोबोट को कंट्रोल कर के एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकता है. इसकी खास बात एक और यह है कि इसे मोबाइल के जरिए भी कंट्रोल करके किसी व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जा सकता है.

इंसानो से भी बात कर सकता है रोबो

डॉ. मिहिप सिंह ने बताया कि इस कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल असिस्टेंट रोबोट में थर्मल स्क्रीनिंग लगाई गई है, जो पेशेंट को उसका टेंपरेचर दर सही चेक करके बता सकता है. साथ ही इसमें एलेक्सा के माध्यम से पेशेंट से बातचीत करने और उनकी बीमारी को पूछने की भी सुविधा दी गई है.

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: यूं तो आपने बहुत से वैज्ञानिकों के बनाए गए रोबोट देखे होंगे, जिनकी अपनी अलग-अलग खासियत और पहचान होती है. लेकिन हम आपको ऐसे रोबोट से मिलवा ना चाहते हैं, जो कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में मानव जाति की पूरी सहायता कर रहा है. यह रोबोट कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल असिस्टेंट रोबोट है.

कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल अस्सिटेंट रोबोट बनाया

अपने भार से भी अधिक भार उठाने में है सक्षम
कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल असिस्टेंट रोबोट खुद 65 किलो का भार से बना हुआ है, जिसमें 2 मोटर और तमाम मशीनरी फिट है. जिसको लेकर डॉ. मिहिप सिंह ने बताया कि यह रोबोट एक आदमी को बैठाकर आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकता है. इस रोबोट के भार उठाने की क्षमता डेढ़ कुंटल की है, यह भार आसानी से उठाकर कहीं भी ले जा सकता है.


इस रोबोट को चलाने के लिए आप खुद भी चला सकते हैं, नहीं तो यह वाई-फाई के जरिए मोबाइल से ऑपरेट किया जा सकता है. यह रोबोट मोबाइल के जरिए चलाया जा सकता है. अगर मोबाइल के जरिए नहीं चलाना है, तो यह रोबोट को आप खुद मैनुअली कंट्रोल करके चला सकते हैं.

सेनेटाइज भी करता है यह रोबोट

कृष्णा रोबोट खुद जगह को सैनिटाइज करता है, इस रोबोट में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जिसके माध्यम से हर जगह को कम समय में सैनिटाइज कर सकते हैं. इसमें सैनिटाइज करने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं है. इसमें समय और कितना सैनिटाइज होना है, सिस्टम में अपलोड करके छोड़ दीजिए. कृष्णा रोबोट खुद ही उतने समय तक जगह को सैनिटाइज आसानी से कर देता है.

कन्वेटर सिस्टम भी है इस रोबोट में

कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल असिस्टेंट रोबोट में कन्वर्टर सिस्टम लगा हुआ है, जिस में रोबोट में ही व्हीलचेयर और सीट निकलती है. जिसको आप मोबाइल से भी ऑपरेट कर सकते हैं, नहीं तो जो व्यक्ति रोबोट पर बैठेगा वह व्हीलचेयर पर लगे बर्तनों से कृष्णा रोबोट को कंट्रोल कर के एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकता है. इसकी खास बात एक और यह है कि इसे मोबाइल के जरिए भी कंट्रोल करके किसी व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजा जा सकता है.

इंसानो से भी बात कर सकता है रोबो

डॉ. मिहिप सिंह ने बताया कि इस कृष्णा पावरफुल हॉस्पिटल असिस्टेंट रोबोट में थर्मल स्क्रीनिंग लगाई गई है, जो पेशेंट को उसका टेंपरेचर दर सही चेक करके बता सकता है. साथ ही इसमें एलेक्सा के माध्यम से पेशेंट से बातचीत करने और उनकी बीमारी को पूछने की भी सुविधा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.