नई दिल्ली/नोएडा: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नोएडा सेक्टर-8 में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा, "मेरा एजेंडा है कि विकास होना चाहिए और नेताओं को जवाबदेह होना चाहिए। यहां की सड़क खराब है, सड़कों पर पानी पड़ा हुआ है, बिजली नहीं है और अन्य सुविधाएं नहीं है."
तो इसके लिए कोई नेता जिम्मेदार है और उसको जनता के प्रति जबावदेह होना पड़ेगा. हमारी उम्मीदवार यहां दिन-रात काम करती हैं, लेकिन पंकज सिंह कहां है?
पढ़ें: यूपी में तीन दशक बाद 403 सीटों पर लड़ रही है कांग्रेस: प्रियंका गांधी
इससे पहले प्रियंका गांधी ने नोएडा में विभिन्न समूहों के साथ बातचीत की.उन्होंने कहा, "तीन दशक के बाद हम उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जातिवाद और सांप्रदायिकतावाद फैलाने से सिर्फ़ राजनीतिक दलों का फायदा होता है जनता का फायदा नहीं."
पढ़ें: चुनाव प्रचार में दिव्यांग से इस तरह मिलीं प्रियंका...