नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बीते दिनों कंपनी के अंदर हुई एक कर्मचारी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू मजदूर सभा ने आज नोएडा के सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग कंपलेक्स नोएडा मीडिया क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यरत कर्मचारी की कंपनी मैसर्स सरस इंपैक्ट उद्योग केंद्र, इकोटेक 3 के मालिक संदीप साद और सुगम साद और गोली चलाने वाले सुरक्षा कर्मी विष्णु दयाल के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी और घटना की न्यायिक जांच कराकर मृतक के परिवारजनों को 50 लाख की राशि देने की मांग की गई है.
निष्पक्ष जांच की मांग
समाजवादी पार्टी के नेता और समाजसेवी राजकुमार भाटी ने बताया कि मजदूर साथी की ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में गोली मारकर हत्या की गई, कंपनियों के ऊपर संदेह होता है कि जिस कंपनी में कर्मचारी पिछले 12 वर्षो से काम कर रहा था. उसका पोस्टमार्टम कराने अज्ञात में क्यों भेजा? पुलिस जांच करने के बजाय कि हत्या कैसे हुई, किसने की, किन परिस्तिथियों में हुई इसके बजाय पुलिस परिजनों पर दबाव बना रही कि इसमें फैसला कर लिया जाए, पैसे दिलवा देंगे आपको. ऐसे में यह मांग की जाती है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
'फैक्ट्री मालिकों पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई?'
हिंदू मजदूर सभा के पदाधिकारियों ने दोषियों पर जल्द कार्रवाई और मामले को रफादफा करने में लिप्त पुलिसकर्मियों के निलंबन की बात कही है. सभा के पदाधिकारियों एफ आई आर दर्ज कर दोषी फैक्ट्री मालिक संदीप और सुगम साद सहित सुरक्षाकर्मी विष्णु दयाल को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है. वहीं मृतक परिवार जनों को 50 लाख के मुआवजा राशि और सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही है.