नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए वाईएमसीए ग्रेटर नोएडा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने अभियान की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.
इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 2 मिनट का शोक व्यक्त किया गया. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के जिला महामंत्री गुलजार खान ने सभी का अभिनंदन किया और श्रीमद भगवत गीता भेंट की.
जनकल्याण योजनाओं पर चर्चा
प्रह्लाद मोदी ने विभिन्न प्रकार की प्रधानमंत्री योजनाओं को समझाया. साथ ही उन्होंने इन योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से काम करने को प्रेरित किया.
इस कार्यक्रम में रामा श्रीवास्तव (महिला प्रभाग अध्यक्ष), जय घोष महाराज (राष्ट्रीय संगठक), रवी दत्त मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, संयोजक दिव्या प्रेम सेवा मिशन, पंकज गुप्ता, मनोज अधाना, अमर सिंह, शोएब खान, आजाद खान और मनीष भाटी मौजूद रहे.