नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी से बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 368 और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 366 दर्ज किया गया है. प्रदूषण स्तर बढ़ने से दिन में स्मॉग की चादर देखने को मिल रही, स्थिति भयानक ना हो ऐसे में जिला प्रशासन और अथॉरिटी को ध्यान देने की जरूरत है.
नोएडा का AQI
नोएडा में UPPCB 4 स्टेशन ने इंस्टॉल किए हैं. जिसमें सेक्टर- 62 स्टेशन में 367 एक्यूआई, सेक्टर 125 का स्टेशन काम नहीं कर रहा एक्यूआई, सेक्टर 1 में 354 एक्यूआई और सेक्टर 116 में 384 एक्यूआई दर्ज किया गया है.
ग्रेटर नोएडा का AQI 350 के पार
सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन यूपीपीसीबी ( उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने लगाए हैं. जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 352 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 383 दर्ज किया गया है. ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक इकाइयां और कंस्ट्रक्शन साइट ज्यादा संख्या में है. ऐसे में ग्रेप के नियमों का सख्ती से पालन में उसको अथॉरिटीज को सुनिश्चित करना होगा.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी से बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज से हवा की गति धीमी होने ने प्रदूषण का ग्राफ बढ़ने लगा है, जानकारों की माने तो स्थिति आने वाले दिनों में ठंड की दस्तक के साथ बेहद खतरनाक होगी.