नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेस-1 में आरोपी शौचालय में शौच करने गया और फरार हो गया. इस घटना की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को हुई तो मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया.
नोएडा के थाना फेस 1 में एनडीपीएस एक्ट के आरोपी भीष्म को कॉस्टेबल सनी चौधरी शौच के लिए थाने का शौचालय ले जाया गया. इसी दौरान आरोपी भीष्म मौका पाकर फरार हो गया. इस संबंध में थाना फेस-1 मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि फरार आरोपी एनडीपीएस एक्ट का मुलजिम था, जिसे पुलिसकर्मी द्वारा शौच के लिए शौचालय में ले जाया गया था, इस दौरान वह फरार हो गया. इस मामले में पुलिसकर्मी की लापरवाही प्रथम दृष्टया सामने आने पर उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : पति ने पूरी की पत्नी की इच्छा : हार्ले डेविडसन बाइक पर बेबी बंप फोटोशूट
बता दें, हाल में गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़, अपहरण और दुष्कर्म करने के चार मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि इन मामलों में पीड़ित परिवार द्वारा दी गई थी. तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित नाबालिगों का अस्पताल में परीक्षण भी कराया गया है.
ये भी पढ़ें : नोएडा: कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत, सोसाइटी वाले बोले- अब यहां से जाना पड़ेगा