नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कार्रवाई के तहत जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पौने पांच लाख रुपये शमन शुल्क वसूला है.
इसके साथ ही नोएडा में 200 चेकिंग प्वाइंट्स पर वाहनों को चेक किया जा रहा है, जिसमें साढ़े पांच हजार से अधिक वाहनों को 24 घंटे में चेक किया गया और दो हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए. वहीं 1 दर्जन से ज्यादा वाहनों को सीज भी किया गया है.
चार लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला
बता दें कि कोरोना को लेकर बरती जा रही सख्ती के कारण धारा-188 के तहत तीन लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई हैं. इसके साथ ही 5531 वाहनों को चेक किया गया है और 2157 वाहनों का चालान काटा गया है और 14 वाहनों को सीज किया गया है. वहीं अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सबसे ज्यादा शमन शुल्क 4 लाख 75 हजार 9 सौ रुपये जिले में लोगों से वसूले गए हैं.
अधिकारियों ने दी जानकारी
जिले में लगाए गए लॉकडाउन और धारा 144 के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर इसका उल्लंघन किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोरोना महामारी को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रशासन कार्रवाई करने को कटिबद्ध है.