ETV Bharat / city

ब्रांडेड का डुप्लीकेट बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, दो आरोपी फरार - Police raid the company

नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक ऐसी कंपनी का भंडाफोड़ किया है, जो ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बनाती थी. पुलिस को छापेमारी में भारी मात्रा में हार्पिक, वीम बार, सर्फ एक्सेल और डेटोल जैसे काफी प्रोडक्ट बरामद हुए हैं.

सामान बरामद
सामान बरामद
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 2:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एक ऐसी कंपनी का भंडाफोड़ किया है, जो ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बनाती थी. फिलहाल पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी का नकली सामान बरामद किया है. छापेमारी के बाद मौके से 2 लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़

ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़

नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस को गुरुग्राम की एक कंपनी के मैनेजर ने जानकारी दी कि नोएडा के सेक्टर 81 में ब्रांडेड कंपनी हिंदुस्तान लीवर का डुप्लीकेट माल तैयार किया जा रहा है और उसे बाजार में बेचा भी जा रहा है. शिकायत के बाद जब पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 81 में छापेमारी की तो वहां एक ट्रक में काफी सामान भरा हुआ था, जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर भारी मात्रा में हार्पिक,वीम बार, सर्फ एक्सेल और डेटोल जैसे काफी प्रोडक्ट बरामद हुए. वहीं भारी मात्रा में इन ब्रांडेड कंपनी द्वारा बनाया जाए जाने वाले प्रोडक्ट के नकली रैपर भी वहां पर बरामद हुए.

दो अभियुक्त फरार


हिंदुस्तान लीवर कंपनी के नकली सामान पकड़े जाने के संबंध में एडिशनल डीसीपी प्रथम जोन रणविजय सिंह ने बताया कि यहां पर नकली प्रोडक्ट बनाने का काम किया जा रहा था. हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद दो अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहे, फिलहाल पुलिस ने बरामद सभी माल को सील कर दिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एक ऐसी कंपनी का भंडाफोड़ किया है, जो ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बनाती थी. फिलहाल पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी का नकली सामान बरामद किया है. छापेमारी के बाद मौके से 2 लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़

ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़

नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस को गुरुग्राम की एक कंपनी के मैनेजर ने जानकारी दी कि नोएडा के सेक्टर 81 में ब्रांडेड कंपनी हिंदुस्तान लीवर का डुप्लीकेट माल तैयार किया जा रहा है और उसे बाजार में बेचा भी जा रहा है. शिकायत के बाद जब पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 81 में छापेमारी की तो वहां एक ट्रक में काफी सामान भरा हुआ था, जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर भारी मात्रा में हार्पिक,वीम बार, सर्फ एक्सेल और डेटोल जैसे काफी प्रोडक्ट बरामद हुए. वहीं भारी मात्रा में इन ब्रांडेड कंपनी द्वारा बनाया जाए जाने वाले प्रोडक्ट के नकली रैपर भी वहां पर बरामद हुए.

दो अभियुक्त फरार


हिंदुस्तान लीवर कंपनी के नकली सामान पकड़े जाने के संबंध में एडिशनल डीसीपी प्रथम जोन रणविजय सिंह ने बताया कि यहां पर नकली प्रोडक्ट बनाने का काम किया जा रहा था. हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद दो अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहे, फिलहाल पुलिस ने बरामद सभी माल को सील कर दिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.