नई दिल्ली/नोएडा : यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में यहां फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. बुधवार को अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा व सहायक पुलिस आयुक्त-1 द्वारा पुलिस बल व केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.
इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को शांतिपूर्वक अधिक से अधिक संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जागरूक किया. साथ ही ऐसे व्यक्ति जो चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी कर सकते है उनकी जानकारी देने को भी कहा गया है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई.
केंद्रीय अर्धसैनिक बल बीएसएफ के जवानों को आसपास के हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर के घरों पर भी दबिश दी गई और चेकिंग की गई.
ये भी पढ़ें : नोएडा: कोरोना ने तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1,626 नए केस
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह, नोएडा का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व किसी प्रकार की कोई कमी सुरक्षा व्यवस्था में न रह जाए इसे लेकर पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट पर है. बुधवार को बीएसएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया. सहायक पुलिस आयुक्त-1 द्वारा पुलिस बल व केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ सलारपुर, सेक्टर-37, सदरपुर, छलेरा व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. अगर कोई आचार संहिता या नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.