नई दिल्ली/नोएडा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नोएडा के दो थानों की पुलिस ने आज ऑपरेशन प्रहार -2 चलाया. इस अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं के साथ जिनके द्वारा अपराध किया गया है, उनकी तलाश की गई और चिन्हित किया गया. इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के थाने लाई है. वहीं करीब आधा दर्जन मकान मालिकों को नोटिस भी दिया गया है, जिन्होंने बिना वेरिफिकेशन कराए अपने यहां किरायेदारों को रखा है. इस अभियान के तहत अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर पर निगरानी रखना मुख्य उद्देश्य है.
पांच को दिया गया नोटिस
एसीपी द्वितीय नोएडा रजनीश वर्मा के नेतृत्व में सेक्टर 24 व थाना सेक्टर 58 के पुलिसबल की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अभियान चलाया गया. ऑपरेशन प्रहार -2 के तहत चौडा ग्राम, मोरना, झुण्डपुरा की लगभग 27 सदिंग्ध जगहों एवं शिकायत प्राप्त होने वाले स्थानों पर रेड डाली गई.
50 पुलिस कर्मचारियों के साथ रेड डाली
इन जगहों पर लगभग 50 पुलिस कर्मचारियों के साथ रेड डाली गई. कुछ स्थानों पर बैगर पुलिस वैरिफिकेशन के निवास कर रहे 5 मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है. मकान मालिकों से तत्काल वेरिफिकेशन कराने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें:-अगस्ता वेस्टलैंड मामले में ईडी की आठवीं चार्जशीट पर सुनवाई आज
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, जो अपराध करेगा उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस वैरिफिकेशन कराने की हिदायत दी गई एवं 14 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.