नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में अभी बरसात ने जोर भी नहीं पकड़ा है और हर तरफ बारिश के कहर की खबरें आ रही हैं. अब ईकोटेक थर्ड कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस लाइन के परिसर की दीवार भी हल्की बारिश के बाद ढह गई.
सूरजपुर होंडा से चार मूर्ति गोल चक्कर रोड पर स्थित पुलिस लाइन की चारों दीवार हल्की बारिश में ही ढह गई. दीवार ढहने से किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है.
तत्काल दिए गए पानी निकालने के निर्देश
जानकारी के अनुसार दीवार की नींव काफी कमजोर थी जो हल्की सी बारिश भी नहीं सह सकी और ढह गई. इसके बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने तत्काल पुलिस लाइन में भरे पानी को निकलवाने की व्यवस्था की और दीवार को सही करने के आदेश दिए.