नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर जनपद में विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सभी जोन में वाहनों के शीशों पर काली फिल्म, अनावश्यक रूप से नाम विशेष, स्टीकर आदि लगाकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इस दौरान उन गाड़ियों को भी नहीं बख्शा गया, जिन गाड़ियों पर पुलिस के स्टीकर लगे हुए थे. पुलिस ने अभियान चलाकर 3,273 वाहनों की चेकिंग की गई, और 608 वाहनों का मौके पर चालान (police issued over 600 challan) कर 3 वाहनों को सीज किया गया.
कार्रवाई के दौरान नोएडा जोन के अंतर्गत 941 वाहनों को चेक करते हुए 205 वाहनों के चालान किए गए एवं 1 वाहन को सीज किया गया. वहीं सेंट्रल नोएडा जोन के अंतर्गत 1,451 वाहनों को चेक करते हुए 232 वाहनों के चालान किए गए एवं 1 वाहन को सीज किया गया. इसके अतिरिक्त, ग्रेटर नोएडा जोन के अंतर्गत 881 वाहनों को चेक करते हुए 171 वाहनों के चालान किए गए एवं 1 वाहन को सीज किया गया.
यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार एक ही bike पर मस्ती करते दिखे सात युवा, वीडियो वायरल होने पर 24000 का कटा चालान
शनिवार को पुलिस द्वारा विशेष रूप से चलाए गए चेकिंग अभियान के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीजीपी ट्रैफिक गणेश शाह ने बताया कि कार्रवाई के साथ ही सख्त हिदायत देते हुए अनावश्यक रूप से लगे स्टीकर, शीशों पर लगी काली फिल्म हटाई गई. इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों को भी चेक किया गया. डीसीपी ट्रैफिक ने जन सामान्य से आग्रह करते हुए कहा है कि जनपद के सभी नागरिक यातायात नियमों का निरंतर स्तर पर पालन सुनिश्चित करते हुए जनपद के यातायात को सुगम बनाने में अपना योगदान प्रदान करें. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के द्वारा भी यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाएगा तो पुलिस के द्वारा इसी प्रकार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.