नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं का जेवर के लोगों ने फूलों से वर्षा कर और तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया. जेवर के लोगों से घरों में रहने की अपील के दौरान एसीपी व जेवर इंस्पेक्टर अपनी पुलिस टीम को लेकर सड़कों पर निकले थे. जिन पर लोगों ने जमकर फूलों की वर्षा की.
फूलों से किया स्वागत
पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों का जेवर में लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया. यह मंजर बड़ा ही खुशनुमा रहा जिसमें आम नागरिकों ने अपने घरों में खड़े होकर तालियां बजाई और जिधर से पुलिस कर्मचारी गुजर रहे थे, उधर से पुलिस पर फूल की बरसात की गई.
कोरोना वायरस से दूर रहने के लिए पुलिस कर्मचारी, डॉक्टर 24 घंटे क्षेत्र में रहते हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जेवर के लोगों ने पुलिस कर्मचारियों पर फूलों की वर्षा की.
प्रशासन का किया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कही गई बात पर अमल करके जेवर के नागरिकों ने अपनी जिम्मेदारी पूरी की. जेवर में पुलिसकर्मी जब आम नागरिकों से अपने घरों में रहने की अपील करने पहुंची तो वहां पर रहने वाले लोगों ने अपने ही घरों में रहकर ताली बजाकर और फूलों की बरसात करके पुलिस कर्मचारियों पदाधिकारियों का स्वागत किया और उन्होंने धन्यवाद दिया कि आपकी वजह से कोरोना वायरस जैसी भीषण बीमारी से बचे हुए हैं.