नई दिल्ली: नवरात्रि और आगामी त्योहारों को लेकर गौतमबुद्धनगर में पुलिस ने कमर कसते हुए पूरी तरीके से अपने आप को अलर्ट पर रखा है. जिसे किसी भी बाजार, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स, पार्किंग में देखा जा सकता है. साथ ही पुलिस संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने का काम कर रही है, ताकि किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश न की जा सके. इसके साथ ही संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों को भी रोककर चेक किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
त्योहारों को लेकर अलर्ट पर पुलिस
नवरात्र से लेकर अब आगे भी त्योहारों का दौर जारी रहेगा और लोग घरों से निकल कर खरीदारी करने जरूर जायेंगे. इस दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसे ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी में पुलिस विभाग अपने आप को पूरी तरीके से अलर्ट पर रखे हुए है. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एसीपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सहित सभी चौकी इंचार्ज द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग एडिशनल डीसीपी और डीसीपी द्वारा की जा रही है.
चलाया जा रहा जांच अभियान
पुलिस जिले में विभिन्न तरीके से चेकिंग अभियान करने में लगी हुई है. एक तरफ जहां वर्दी पहने पुलिसकर्मी और अधिकारी सड़कों पर संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर चेक करने का काम कर रहे हैं. वहीं महिला पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा में उनके बीच जाकर काम कर रही है. इसके साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों पर प्राइवेट कपड़ों में पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. जिस किसी के ऊपर शक पुलिस को हो रहा है, उसे पकड़ कर उसकी तलाशी और पूरी तरीके से तस्दीक करने के बाद ही उसे छोड़ने का काम किया जा रहा है.
कई लेयरों में हो रही चेकिंग
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई लेयर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें महिलाओं और पुरुषों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं के बीच जाकर उन्हें किस तरह से सुरक्षित खुद को रखना है और किसी अप्रिय घटना होने पर कैसे पुलिस से संपर्क करना है, इसकी जानकारी भी दी जा रही है. साथ ही पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ ही महिला पुलिसकर्मियों द्वारा भी क्षेत्र में घूम-घूम कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को चेक किया जा रहा है और निगरानी रखी जा रही है.