नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में त्योहारों के सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त बनाने के साथ ही पुलिस विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. ऐसे में पुलिस के बंदोबस्त को देखने के लिये सोमवार देर रात पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह जॉइंट सीपी कानून एवं व्यवस्था लव कुमार के साथ औचक निरीक्षण के लिये सड़कों पर निकले. पुलिस कमिश्नर सबसे पहले चिल्ला बॉर्डर पहुंचे. यहां तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसके बाद पुलिस कमिश्नर सेक्टर-21a स्थित स्टेडियम पहुंचे, जहां रामलीला चल रही है. यहां कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने यहां रामलीला समिति और पुलिस प्रशासन द्वारा अग्नि सुरक्षा, एम्बुलेंस सेवा, पार्किंग सुविधाओं और भीड़ के प्रवेश और निकास व्यवस्था सहित की गई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान मौके पर डीसीपी नोएडा, एडिशनल डीसीपी नोएडा, एसीपी 2 नोएडा व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन मुस्कानः नोएडा पुलिस ने गुमशुदा 78 बच्चों को परिवारों से मिलवाया