नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने गौतमबुद्ध नगर जिले में लॉकडाउन के पूरी तरह सफल होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. साथ ही संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले संभावित क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
पुलिस कमिश्नर का निर्देश
लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर दो पहिया वाहन पर केवल एक व्यक्ति ही चलेगा. किसी भी दशा में दूसरे सवारी के बैठने पर वाहन सीज कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसी प्रकार चार पहिया वाहनों मे केवल दो व्यक्ति एक ड्राइविंग सीट पर दूसरा पीछे बैठेगा.
इस नियम को तोड़ने वालों के वाहन सीज कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस कमिश्नर बताया कि भारी मालवाहक गाड़ियां तो चलेंगी, लेकिन ड्राइवर और क्लीनर के अलावा कोई नहीं बैठेगा. इन दो के अलावा बैठने वाले व्यक्ति को शेल्टर होम भेज दिया जायेगा.
पुलिस कमिश्नर का आह्वान
पुलिस आयुक्त ने जनता से अनुरोध किया है कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और सेवाओं में लगे वाहन और पास प्राप्त व्यक्तियों के अलावा कोई अन्य वाहन या व्यक्ति सड़कों पर न निकले. उन्होंने आगाह किया कि एक बार धारा-144 के उल्लंघन में वाहन सीज होने पर किसी भी दशा में इस धारा के लागू रहते छोड़ा नहीं जायेगा.
उन्होंने बताया कि सभी व्यक्तियों को इन निर्देशों का पालन करना होगा. मेडिकल, प्रेस, बैंक, पुलिस, इंटरनेट, दूरसंचार कंपनियों तथा कर्मचारियों को वेतन बांटने वाले कर्मचारियों को पास की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन उन्हें अपने संस्थान की आईडी दिखानी अनिवार्य होगी.