ETV Bharat / city

चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस ने पकड़े 23 लाख 82 हजार रुपए

नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान 23 लाख से अधिक की नकदी पकड़ा गया. संबंधित व्यक्तियों द्वारा पुख्ता जानकारी और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने नकदी को सीज कर दिया है.

big amount of money recovered
पुलिस ने पकड़े 23 लाख 82 हजार रुपए
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 10:18 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस मुस्तैद है. पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के निर्देश पर पुलिस अवैध हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित व चुनाव को प्रभावित करने वाले सामान की तस्करी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 23 लाख से अधिक की नकदी पकड़ी है. नकदी के संबंध में मौके पर मौजूद व्यक्ति द्वारा कोई जानकारी या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके चलते पकड़े गए पैसे को सीज कर दिया गया है.

पहली बरामदगी थाना सेक्टर-39 पुलिस नोएडा, उड़नदस्ता दल (Flying Squad Team) और आबकारी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-39, नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से स्विफ्ट गाड़ी DL4CAY6679 में सवार सैयद कौसर अब्बास के पास से सेक्टर-78 नोएडा के पास से 20 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. इसके संबंध में सैयद कौसर अब्बास द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जा सका, जिसपर सम्पत्ति को सीज करके नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Assembly Elections: चुनाव आयोग आज रैली, रोड शो पर प्रतिबंध की करेगा समीक्षा

वहीं दूसरी बरामदगी ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस व SST-2 द्वारा चेकिंग के दौरान संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत परी चौक चौराहे से गाड़ी UP16BA3437 में सवार प्रमोद चौहान को थाना एक्सप्रेसवे के पास से 2 लाख 94 हजार रुपए नकद बरामद किये गए व स्कॉर्पियो गाड़ी MP06CA0097 में सवार सौरभ परमार के पास से 88 हजार रुपए नकद बरामद किए गए. जिसके संबंध में दोनों के द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जाने के बाद पकड़ी गई सम्पत्ति को सीज करके नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: तिमारपुर की नाराज जनता ने नेताओं पर लगाया आरोप

चेकिंग के दौरान पकड़े जा रहे अवैध पैसों के संबंध में ज्वाइंट सीपी कानून-व्यवस्था लव कुमार का कहना है कि निर्धारित पैसे से अधिक अगर कोई व्यक्ति पैसे लेकर आता जाता है तो उसे पहले संबंधित थाने या फिर निर्वाचन विभाग को सूचना देनी होगी. बिना किसी जानकारी के पैसे को लेकर आने जाने वाले को पैसे के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है, अन्यथा की स्थिति में उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और इसी चेकिंग अभियान के तहत पैसे पकड़े जा रहे हैं. जिन लोगों द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत किए जा रहे हैं उनके पैसों को रिलीज किया जा रहा है, लेकिन जिनके द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा रहे हैं, उन्हें सीज कर दिया जा रहा है. साथ ही इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस मुस्तैद है. पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के निर्देश पर पुलिस अवैध हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित व चुनाव को प्रभावित करने वाले सामान की तस्करी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 23 लाख से अधिक की नकदी पकड़ी है. नकदी के संबंध में मौके पर मौजूद व्यक्ति द्वारा कोई जानकारी या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके चलते पकड़े गए पैसे को सीज कर दिया गया है.

पहली बरामदगी थाना सेक्टर-39 पुलिस नोएडा, उड़नदस्ता दल (Flying Squad Team) और आबकारी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-39, नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से स्विफ्ट गाड़ी DL4CAY6679 में सवार सैयद कौसर अब्बास के पास से सेक्टर-78 नोएडा के पास से 20 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. इसके संबंध में सैयद कौसर अब्बास द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जा सका, जिसपर सम्पत्ति को सीज करके नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Assembly Elections: चुनाव आयोग आज रैली, रोड शो पर प्रतिबंध की करेगा समीक्षा

वहीं दूसरी बरामदगी ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस व SST-2 द्वारा चेकिंग के दौरान संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत परी चौक चौराहे से गाड़ी UP16BA3437 में सवार प्रमोद चौहान को थाना एक्सप्रेसवे के पास से 2 लाख 94 हजार रुपए नकद बरामद किये गए व स्कॉर्पियो गाड़ी MP06CA0097 में सवार सौरभ परमार के पास से 88 हजार रुपए नकद बरामद किए गए. जिसके संबंध में दोनों के द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जाने के बाद पकड़ी गई सम्पत्ति को सीज करके नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: तिमारपुर की नाराज जनता ने नेताओं पर लगाया आरोप

चेकिंग के दौरान पकड़े जा रहे अवैध पैसों के संबंध में ज्वाइंट सीपी कानून-व्यवस्था लव कुमार का कहना है कि निर्धारित पैसे से अधिक अगर कोई व्यक्ति पैसे लेकर आता जाता है तो उसे पहले संबंधित थाने या फिर निर्वाचन विभाग को सूचना देनी होगी. बिना किसी जानकारी के पैसे को लेकर आने जाने वाले को पैसे के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है, अन्यथा की स्थिति में उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और इसी चेकिंग अभियान के तहत पैसे पकड़े जा रहे हैं. जिन लोगों द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत किए जा रहे हैं उनके पैसों को रिलीज किया जा रहा है, लेकिन जिनके द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा रहे हैं, उन्हें सीज कर दिया जा रहा है. साथ ही इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.