नोएडा: सेक्टर 6 में साइबर अपराध के बारे में आयोजित कार्यशाला में नोएडा के डीसीपी राजेश यस ने साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व साइबर अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया व विभिन्न माध्यमों से किये जा रहे अपराधो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बच्चो को आज जागरूक किया. साथ ही महिला संबंधी अपराधों के बारे में जागरूक किया.
डीसीपी नोएडा और एडीसीपी महिला सुरक्षा नोएडा अंकित शर्मा द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक किया गया। डीसीपी नोएडा द्वारा बच्चों को जागरूक करते हुये बताया गया कि अपराधियों द्वारा समय समय पर अपराध के तरीकों में बदलाव किया जाता रहा है। वर्तमान समय में जैसे जैसे सोशल मीडिया का चलन बढा है वैसे ही साइबर अपराधों में भी बढोतरी होती जा रही है जैसे कोरोना जैसी महामारी के दृष्टिगत बच्चों की आनलाइन क्लास शुरू हुयी बच्चे अपने माता पिता के मोबाइल द्वारा क्लास करते है उनके द्वारा गलती से कोई लिंक आदि ओपन कर लिया जाता है उसका फायदा साइबर अपराधी खातो से पैसे उडा लेते है.
पढ़ें: 100 करोड़ रुपये केजरीवाल हर महीने विज्ञापन पर खर्च करते हैं: गौतम गंभीर
डीसीपी नोएडा राजेश यस द्वारा बच्चों को जागरूक करते हुये बताया गया कि किसी भी अज्ञात नम्बर पर यदि कोई कॉल आती है, उसको अटेंड न किया जाये व बच्चों को समझाते हुये बताया गया कि यदि आपके साथ कोई किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करता है , उसकी सूचना पुलिस को दे। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की जायगी। इसके साथ ही महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम दौरान एडीसीपी महिला सुरक्षा अंकिता शर्मा व खैतान स्कूल की प्रिंसपल रीना सिंह व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।