नई दिल्ली/नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज करवाया था जो स्थानांतरित होकर नोएडा आया था. तो वहीं दूसरे आरोपी पर पड़ोस की रहने वाली एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप है.
बता दें कि नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म कर वीडियो/फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान इफ्तखार अली उर्फ गुड्डू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ए-552/4 न्यू अशोक नगर, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली को पूछताछ के दौरान थाना सेक्टर 58 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.
वहीं थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा धारा 376 आईपीसी व 3/4 पोक्सो अधिनियम थाना सेक्टर 39 नोएडा में वांछित अभियुक्त दिनेश गोस्वामी पुत्र वेदप्रकाश गोस्वामी निवासी गली नंबर 3, छलैरा, सेक्टर 44, थाना सेक्टर 39 नोएडा को अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: 2 साल में 10 करोड़ का स्कैम, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार
वहीं इस मामाले में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है कि पीड़ित द्वारा अभियुक्त इफ्तेखार अली उर्फ गडडू के विरुद्ध खुद के साथ डी-10, सेक्टर-55 में ओयो डायमंड विला होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने, न्यूड फोटो/वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने और खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवाने के संबंध में थाना सरिता विहार, दिल्ली पर 11 मई 2021 को जीरो FIR दर्ज करायी गयी थी. घटना स्थल थाना सेक्टर-58, नोएडा क्षेत्र का होने के कारण विवेचना हेतु थाना सेक्टर 58 नोएडा पर धारा 328, 376, 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था. इस मुकदमे में अभियुक्त इफ्तखार अली उर्फ गुडडू को पूछताछ हेतु थाना सेक्टर 58 पर बुलाया गया था और विवेचना से अभियुक्त इफ्तखार अली उर्फ गुडडू के विरूद्ध अपराध को करने के पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर पुलिस ने हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: बिजली बिल की फर्जी रसीद काट फर्जीवाड़ा करते थे आरोपी
वहीं दूसरा आरोपी थाना सेक्टर 39 का पीड़िता के घर के पास ही किराए के मकान में रहता है. अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया था. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इन दोनों मामलों में दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है.