नोएडा : फेस-3 में पुलिस ने दो आरोपियों को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया है. नोएडा फेस-3 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से 2 किलो से अधिक मात्रा में गांजा और करीब 42 हजार रुपए की नकदी जब्त की है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है जो अपने कपड़ों के अंदर गांजे की पुड़िया रखकर लोगों को बेचती थी.
नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की तस्करी और सप्लाई करते हुए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में रेखा पत्नी भूरे जगत निवासी छिजारसी और देव चौहान पुत्र नरेंद्र चौहान निवासी गढ़ी चौखंडी थाना थाना फेस-3 शामिल हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से 2 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा, 42 हजार रुपये नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें- ऑनडिमांड करते थे गाड़ियों की चोरी, पुलिस ने कबूतर गैंग का किया भंडाफोड़
आरोपियों से बरामद सामान
- 2 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा
- 42 हजार रुपए कैश
- वारदात में शामिल बाइक
एनडीपीएस एक्ट में की गई कार्रवाई
सेंट्रल जोन के डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध गांजे की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार महिला और उसके साथी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस, पकड़े गए दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ले रही है.