नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-NCR में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की कोई कमी नहीं है. प्रतिदिन कोई ऐसा थाना नहीं है, जहां शराब तस्करी और अन्य मादक पदार्थों को बेचने वालों की गिरफ्तारी ना हो रही हो.
नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने एक ऐसे ही शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 4 सालों से लगातार शराब की तस्करी कर रहा है. हर बार पकड़े जाने पर पुलिस ने जेल भेजा है और इस बार भी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 63 के पास से गिरफ्तार किया है. इसके पास से कच्ची शराब, यूरिया और शराब में मिलाने वाला रंग बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नोएडा सेक्टर 39ः चोरी के आरोप में महिला सहित दो गिरफ्तार
थाना फेस 3 पुलिस द्वारा आज ए ब्लाक सेक्टर 63 बाउन्ड्रीवॉल के अन्दर गेट के किनारे से एक शातिर शराब तस्कर अभियुक्त राहुल निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना फेस 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से एक कैन, जिसमें कुल 20 लीटर कच्ची शराब नाजायज व 500 ग्राम यूरिया व 2 पीले रंग की पुड़िया बरामद की गयी है.
एडिशनल DCP सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी 2017 से शराब तस्करी में लगातार जेल जा रहा है और छूटने के बाद फिर से उसी कारोबार को करने में लगा हुआ है. शराब की बरामदगी के संबंध में थाना फेस 3 पर धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर है, जो NCR क्षेत्र में शराब की तस्करी करता है.