नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ रविवार देर रात राजेपुर अण्डरपास के पास हुई. इस घटना में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी. साथ ही चार बदमाशों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे सात बदमाश चढ़े हैं. पूछताछ में पता चला है कि बदमाशों ने पूर्व में लूट, डकैती व चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है.
गोली से घायल होने वाले बदमाश की पहचान विकास उर्फ बुद्ध प्रकाश, विकास उर्फ गौरी, आसिफ के रूप में हुई है. तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. वहीं अन्य गिरफ्तार किए गए चार बदमाशों की पहचान विशाल, शहीनुद्दीन उर्फ छोटू, इमरान और दीपक के रूप में हुई है. बदमाशों के पास से तीन तमंचे, चार खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस, चार चाकू, चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की गई है. बता दें कि तीनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक पर निकले दो साथियों से बंदूक की नोक पर लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि बदमाश विकास उर्फ बुद्ध प्रकाश पर गैंगस्टर, चोरी, लूट के 33 मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश विकास उर्फ गौरी चोरी/लूट के 7 मुकदमे व आसिफ पर लूट/चोरी के 10 मुकदमे पंजीकृत है. सभी बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है.