नई दिल्ली/नोएडा: मार्च 2018 में हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को थाना 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने मामले में 3 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा और 2 कारतूस बरामद किए हैं. पकड़ा गया आरोपी इटावा निवासी रोहित उर्फ कल्लू है. जिस हत्या के मामले में रोहित फरार चल रहा था, उसी मामले में इसके 3 साथी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का लुटेरा और हत्यारा है. इन लोगों ने अमित पांडे नाम के शख्स को लूट के इरादे से मार्च 2018 में रोका, जिसका उनके द्वारा विरोध किए जाने पर इन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पकड़े गए आरोपी के बारे में सीओ 1 श्वेताभ पांडे ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जो असलहों से लैस होकर लूट की घटना करता है. विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर लूटपाट कर मौके से फरार हो जाते हैं. फिलहाल पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.