ग्रेटर नोएडा : अगर आप किसी गाड़ी में लिफ्ट लेकर कहीं जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. पहले गाड़ी के और गाड़ी चालक के संबंध में पूरी तरह से तस्दीक कर लीजिए, तभी उसी गाड़ी में बैठिए, वरना हो सकता है कि आप लूट के शिकार हो सकते हैं. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना पर लिखा गया. जहां दो आरोपी लोगों को गाड़ी में लिफ्ट देकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इस संबंध में थाना beta-2 ग्रेटर नोएडा पर मुकदमा दर्ज था. जिसमें एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है, दूसरा वांछित आरोपी मंगलवार को थाना क्षेत्र के परी चौक के पास से गिरफ्तार पुलिस ने किया है.
Greater Noida beta-2 Police Station पुलिस ने थाने पर दर्ज मुकदमा धारा 420, 379, 504 आईपीसी और धारा 392 में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के जीरो प्वांइट परी चौक के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी पुष्पेंद्र दीक्षित निवासी थाना टप्पल जिला अलीगढ़ का रहने वाला है. आरोपी का एक साथी फरवरी माह में गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपी फरवरी माह से फरार चल रहा था और पुलिस इसकी तलाश में लगी हुई थी.
ये भी पढ़ें-नोएडा: BMW कार लूटकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार
गाड़ी में लिफ्ट देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले वांछित लुटेरे की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल DCP Greater Noida नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. जो अपने सह अभियुक्त के साथ मिलकर गाड़ी में लिफ्ट देकर लोगों को लूट कर अवैध धन अर्जित करने का काम किया जा रहा था. पकड़े गए आरोपी के अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-नोएडा: पलक झपकते ही लाखों के माल से लदे ट्रक ले उड़े चोर, गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर, दिल्ली से कार चोरी कर लगाई थी फर्जी नंबर प्लेट