नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने गांजा और शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी बीच ग्रेटर नोएडा पुलिस के हाथ एक ऐसा गिरोह लगा है, जो दिल्ली से अवैध शराब, गांजा और नशीला पदार्थ ग्रेटर नोएडा में लाकर सप्लाई करता था.
सभी आरोपी भेजे गए जेल
बता दें कि ऐसे 3 तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दादरी के आमका रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी स्कूटी से गांजा सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 किलो गांजा और सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्कूटी को बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार आरोपी विजय के कब्जे से 6 किलो 500 ग्राम, अजय के कब्जे से 2 किलो और मुकेश के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. बाजार में बरामद गांजा की कीमत एक लाख रुपये के करीब है. पुलिस ने तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.