ETV Bharat / city

प्रतिबंधित नशीले पदार्थ पर पुलिस और खाद्य विभाग का छापा - Narcotics Noida Rannvijay Singh

नोएडा पुलिस नशीली पदार्थों को लेकर सख्त है. पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर के तमाम हिस्सों में छापेमारी करते हुए कई नशीले पदार्थों को जब्त किए हैं.

नोएडा पुलिस की रेड
नोएडा पुलिस की रेड
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 9:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और खाद्य विभाग द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत बुधवार को नोएडा के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई. भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस का कहना है कि यह अभियान पहले भी चलाए गए थे और अभी भी यह चलाए जा रहे हैं और आने वाले समय में भी लगातार चलते रहेंगे. किसी के भी द्वारा प्रतिबंधित नशे की सामग्री बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. इसी अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है.

फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से श्वेता खुराना और नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस के द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में बुधवार को नोएडा के सेक्टर 27, सेक्टर 26 और सेक्टर 18 में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें नोएडा के सेक्टर 27 में एक दुकानदार, सेक्टर अट्ठारह के 4 दुकानदार और सेक्टर 26 के एक दुकानदार को हिरासत में लिया गया. पास से प्रतिबंधित नशीली सामग्री को कब्जे में लिया गया. पुलिस और खाद्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद इस तरह का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया और कुछ दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी


एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि टीम द्वारा 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, 30 बंद डिब्बी पैकेट नशीले पदार्थ की पकड़ी गई है. साथ ही 73 डिब्बी ऐसी पकड़ी गई है जो खुले रुप में बेची जा रही थी. सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं और एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिस किसी के भी द्वारा नोएडा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री की जाएगी उसके खिलाफ आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी.

इसे भी पढे़ं: नोएडाः चोरी और लूट को अंजाम देनेवाले आठ शातिर अपराधी अलग-अलग जगह से गिरफ्तार

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और खाद्य विभाग द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत बुधवार को नोएडा के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई. भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को बरामद किया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस का कहना है कि यह अभियान पहले भी चलाए गए थे और अभी भी यह चलाए जा रहे हैं और आने वाले समय में भी लगातार चलते रहेंगे. किसी के भी द्वारा प्रतिबंधित नशे की सामग्री बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. इसी अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है.

फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से श्वेता खुराना और नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस के द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में बुधवार को नोएडा के सेक्टर 27, सेक्टर 26 और सेक्टर 18 में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसमें नोएडा के सेक्टर 27 में एक दुकानदार, सेक्टर अट्ठारह के 4 दुकानदार और सेक्टर 26 के एक दुकानदार को हिरासत में लिया गया. पास से प्रतिबंधित नशीली सामग्री को कब्जे में लिया गया. पुलिस और खाद्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद इस तरह का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया और कुछ दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी


एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि टीम द्वारा 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, 30 बंद डिब्बी पैकेट नशीले पदार्थ की पकड़ी गई है. साथ ही 73 डिब्बी ऐसी पकड़ी गई है जो खुले रुप में बेची जा रही थी. सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं और एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिस किसी के भी द्वारा नोएडा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री की जाएगी उसके खिलाफ आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी.

इसे भी पढे़ं: नोएडाः चोरी और लूट को अंजाम देनेवाले आठ शातिर अपराधी अलग-अलग जगह से गिरफ्तार

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.