नई दिल्ली/नोएडा : शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त पुलिस लगातार एक्शन में है. कोरोना को लेकर लगे नाइट कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
वहीं कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत साढे 300 से ज्यादा बिना मास्क वाले लोगों के चालान काटे गए. वहीं 3 लाख रुपये से अधिक जुर्माना भी वसूला गया.
इसके अलावा 1600 से अधिक वाहनों के चालान कर लगभग दो लाख जुर्माना वसूला गया. कई वाहनों को सीज कर काफी लोगों के खिलाफ नियम तोड़ने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली : सर गंगाराम हॉस्पिटल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, पांच भर्ती
नाइट कर्फ्यू पर एक्टिव मोड में पुलिस
गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोविड-19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माइक मोबाइल जीप, पैदल गश्त टीम व स्वयं पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाया जा रहा है.
आंकड़ों के लिहाज से देखें तो नोएडा में बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 3364 व्यक्तियों का चालान कर 3,36,400 रुपए का जुर्माना वसूला गया. वहीं 1685 वाहनों का चालान कर कुल 1,99,900 रुपए वसूले गए. इसके अलावा 70 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 30 मामले दर्ज किए गए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना 7 हजार के पार, 8 फीसदी हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में 24 मौत
कोरोना गाइडलाइन पर एडिशनल सीपी लव कुमार ने बताया कि जनपद के सभी नागरिक कोविड-19 नियमों पालन सुनिश्चित करें ताकि सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें. वहीं जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.