ETV Bharat / city

जब थाने में सपेरा बजाने लगा बीन और नचाने लगा कोबरा, पुलिस के फूले हाथ - पांव

घंटों की मशक्कत के बाद सपेरे को 10 फुट के ब्लैक कोबरे को पकड़ने में कामयाबी मिली. जिसके बाद पुलिस ने चैन की सांस ली.

थाने में निकला 10 फीट का जहरीला किंग कोबरा
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 3:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सांप का नाम सुनते ही जिस्म में सिहरन दौड़ जाती है, ऐसे में अगर सांप आपके सामने आ जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी की भी हालत कैसी हो सकती है.

थाने में निकला 10 फीट का जहरीला किंग कोबरा

लोगों का लगा मजमा
ऐसी ही घटना ग्रेटर नोएडा के कोतवाली सूरजपुर में घटित हुई है. जहां अचानक दस फीट का जहरीला किंग कोबरा सांप निकल आया. थाने में ब्लैक कोबरा की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया. देखते ही देखते लोगों का हुजूम इक्कठा हो गया. सांप को बिल से निकालने के लिए पुलिस ने बेबस होकर सपेरे को मदद के लिए बुलाया. फिर कुछ ही देर के बाद सूरजपुर कोतवाली में बीन की धुन गूंजने लगी. जिसे देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया. घंटों की मशक्कत के बाद सपेरे को 10 फुट के ब्लैक कोबरा को पकड़ने में कामयाबी मिली. जिसके बाद पुलिस ने चैन की सांस ली.

नई दिल्ली/नोएडा: सांप का नाम सुनते ही जिस्म में सिहरन दौड़ जाती है, ऐसे में अगर सांप आपके सामने आ जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी की भी हालत कैसी हो सकती है.

थाने में निकला 10 फीट का जहरीला किंग कोबरा

लोगों का लगा मजमा
ऐसी ही घटना ग्रेटर नोएडा के कोतवाली सूरजपुर में घटित हुई है. जहां अचानक दस फीट का जहरीला किंग कोबरा सांप निकल आया. थाने में ब्लैक कोबरा की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया. देखते ही देखते लोगों का हुजूम इक्कठा हो गया. सांप को बिल से निकालने के लिए पुलिस ने बेबस होकर सपेरे को मदद के लिए बुलाया. फिर कुछ ही देर के बाद सूरजपुर कोतवाली में बीन की धुन गूंजने लगी. जिसे देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया. घंटों की मशक्कत के बाद सपेरे को 10 फुट के ब्लैक कोबरा को पकड़ने में कामयाबी मिली. जिसके बाद पुलिस ने चैन की सांस ली.

Intro:ग्रेटर नोएडा- साँप का नाम सुनते ही जिस्म में सिहरन दौड जाती ऐसे में अगर साँप आपके सामने आ जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता लोगो की हालत कैसी होगी। ऐसा ही घटना ग्रेटर नोएडा के कोतवाली सुरजपुर में घटित हुई, जब दस फीट का जहरीला किंग कोबरा सांप दिखने के बाद हड़कंप मच गया। देखते–देखते लोगो का हुजूम इक्कठा हो गया। बड़े–बड़े अपराधियो को दबोचने वाली पुलिस साँप को पकड़े में सफल नहीं हो पाई। पुलिस बेबस नजर आई तब सपेरा बुलाया और तब जाकर साँप से निजात मिल पाई।


Body: सूरजपुर कोतवाली मे गुजती बीन की धुन और फुफकार मारता साँप और लोगो का लगा मजमा ये किसी सीरियल और फिल्म की शूटिंग का सीन नहीं है। दरअसल बरसते पानी का आनंद लेने दस फीट का जहरीला किंग कोबरा थाने में टहलने चला आया, तभी थाने में तैनात एक मुंशी ने इस टहलते हुए अनवांटेड गेस्ट देख लिया मुंशी को मानो साँप सूध गया, साँप भी डर गया कही उसका ही आपरेशन क्लीन न हो जाए साँप बिल में जा छुपा। Conclusion:थाने में ब्लैक कोबरा की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया और सूरजपुर थाने में लोगों का मजमा लग गया सपेरा भी बुलाया गया और बीन भी बजाई गई बीन की धुन पर सांप को थाने के कोने-कोने से ढूंढ कर निकाला गया यह ब्लैक कोबरा थाने के एक ऐसे हिस्से में जा घुसा जहां से निकालना मुश्किल था जिसके बाद सूरजपुर के थानाध्यक्ष में सपेरे की मदद लेकर घंटों की मशक्कत के बाद इस 10 फुट के ब्लैक कोबरा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। वही सांप के पकड़े जाने पर थाने की पुलिस ने चैन की सांस ली।
Last Updated : Jul 27, 2019, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.