नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए आह्वान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखी गयी. प्रधानमंत्री जी ने सभी देशवासियों से आज रात 9 बजे दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश या टोर्च जलाने के लिए आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी लोग अपने घर की लाइट बंद करके 9 मिनट तक इस तरह का प्रकाश जरूर करें.
मुहिम का असर
प्रधानमंत्री की इस मुहिम का असर ग्रेटर नोएडा में जबरदस्त तरीके से देखने को मिला. लोगों ने आज जमकर दीपक की खरीदारी की. लोग कुम्हार की दुकानों पर दिए लेने के लिए लॉकडाउन तोड़कर अपने घरों से निकले.
दीपकों की जमकर हुई खरीदारी
प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज दीपक बनाने वाले दुकानदारों ने अपनी दुकान खोली. जिन पर लगातार लोगों का आना-जाना जारी रहा और लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की इस मुहिम में जुड़ने के लिए दीपक खरीदें. लोगों ने कहा की वह आज रात 9 बजे प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर अपने घर पर दीपक जलाएंगे. इसीलिए दीपक की खरीदारी करने आए हैं. साथ ही दीपक वाले की भी आज जमकर बिक्री हुई.