नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नतीजा यह है कि बच्चे और बुजुर्ग भी इस प्रदूषण के शिकार होने से बच नहीं पा रहे हैं.
लोगों को हो रही है परेशानी
प्रदूषण का ग्राफ जहां 500 पार कर गया है वही डॉक्टर का कहना है कि इस समय प्रदूषण के ग्राफ बढ़ने से सबसे ज्यादा सांस के मरीज, बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. जिनकी अस्पताल में संख्या काफी बढ़ रही है. मंगलवार की रात से बुधवार के दिन तक नोएडा में प्रदूषण का ग्राफ 500 पार कर गया.
बढ़ते प्रदूषण में सबसे ज्यादा सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल में आंख में जलन और अस्थमा के मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है. तेजी से बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने की समस्या के साथ ही शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत हो रही है.
'पानी का करें ज्यादा सेवन'
नोएडा के जिला अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि अगर प्रदूषण का ग्राफ इसी तरह बढ़ता रहा तो मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते ग्राफ से बचाव के लिए लोगों को दिन में दो से तीन बार साफ पानी से आंखों को जरूर धोए. साथ ही पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें और जरा-सी भी परेशानी महसूस होने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.