नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पिछले सालों में कितना विकास का काम हुआ और आने वाले पांच सालों में उन्हें क्या उम्मीद है इस संबंध में नोएडा के सेक्टर 8 स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों का कहना था कि वे लोग गंदगी और बदहाली में रहने को मजबूर हैं. झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों का यह भी कहना है कि यहां पर सबसे ज्यादा सफाई, बिजली, पानी की समस्या से हर कोई जूझ रहा है, पर आज तक कोई इस तरफ झांकने तक नहीं आया है.
पिछली बार ताे विधायक एक बार भी नहीं आए, इस बार फिर विधायक बने हैं तो उम्मीद है कि इस बार कुछ झुग्गी झोपड़ी वालाें के लिए कुछ अच्छा करेंगे. वहीं लोगों ने सरकार की राशन देने की योजना की तारीफ की और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी सरकार इसी तरह से हम लोगों को राशन देती रहे.
इसे भी पढ़ेंः सुपरटेक का ट्विन टावर महज़ 9 सेकेंड में हो जाएगा ज़मींदोज़, सारी तैयारियां पूरी
वहीं सेक्टर वासियों का कहना था नोएडा में विकास हुआ है और आगे भी होगा. इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले मजदूरों से लेकर कंपनी चलाने वाले मालिक तक पर विशेष ध्यान दिया गया. कोरोना के दौरान भी स्थानीय विधायक ने लोगों की मदद की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप