नई दिल्ली/नोएडा: अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन को आखा तीज भी कहते हैं. अक्षय तृतीया शादी के बंधन में बंधने के लिए शुभ दिन माना जाता है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य करने से सफलता प्राप्त होती है. अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस संबंध में ईटीवी भारत कि टीम जब मंदिर के पुजारी से बात की तो उन्होंने अक्षय तृतीया के महत्व को बताया.
अक्षय तृतीया के दिन लोग अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक संख्या में मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं और मन्नत मांगते हैं. धार्मिक मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था. अक्षय तृतीया का दिन विवाह करना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन जो भी काम करते हैं उका अक्षय फल प्राप्त होता है.
वहीं नोएडा में अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी शॉप पर सोना खरीदने वालों की काफी भीड़ देखी गई. लोगों ने देवी-देवाताओं की मूर्तियां खरीदे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप