नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 39 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तकरीबन 8 महीने बाद खुला है. ऑफ लाइन क्लास और एडमिशन प्रोसेस की शुरुआत की गई है. वहीं दिल्ली एनसीआर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन नोएडा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेखबर है और कोविड नियमों को दरकिनार किया हुआ है. कॉलेज के एंट्री प्वाइंट पर ना तो बॉडी टेंपरेचर चेक किया जा रहा, न सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. कॉलेज परिसर में कई छात्र तो ऐसे मिले जो बिना मास्क के घूम रहे थे.
'महाविद्यालय में एडमिनिस्ट्रेशन को नहीं लगता है डर'
नोएडा के सेक्टर 39 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कोरोना संक्रमण के नियम का पालन करता हुआ कोई नजर नहीं आया है. बिना मास्क के बेधड़क बच्चे स्कूल में एंट्री कर रहे हैं. एंट्री प्वाइंट पर महाविद्यालय की तरफ से हैंड सेनीटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग सहित कोई भी व्यवस्था नहीं की गई. महाविद्यालय के स्टूडेंट विनय से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एंट्री पॉइंट पर कोई चेकिंग महाविद्यालय एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से नहीं की जा रही थी.
एंट्री प्वाइंट पर की जाएगी व्यवस्था
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अरुण यादव ने बात को संभालते हुए कहा कि आज पहला दिन है व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. क्लास को सैनिटाइज किया गया है. हालांकि, उन्होंने इस बात को माना कि एंट्री पॉइंट पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नहीं की गई है और उसको दुरुस्त करने की बात कही है.