नई दिल्ली/नोएडा: गौरव चंदेल हत्याकांड के मुजरिमों को पकड़ने में नोएडा पुलिस नाकामयाब रही है. ऐसे में नोएडा एक्सटेंशन निवासियों ने पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की.
यहां के लोगों ने नोएडा पुलिस के खिलाफ गौरव चंदेल हत्याकांड के मुजरिमों को नहीं पकड़े जाने के विरोध में पदयात्रा निकाली और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गौरव के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पदयात्रा में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. साथ ही उनकी मांग थी कि नोएडा पुलिस रात में सघन चेकिंग करें.
रात्रि गश्त बढ़ाई जाए
रात्रि में गश्त बढ़ाने के साथ ही हर संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ की जाए. नोएडा एक्सटेंशन के लोगों की यह पदयात्रा एक मूर्ति से चार मूर्ति गोल चक्कर तक की गई. नोएडा पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा लाजमी है, क्योंकि अगर नोएडा पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो निर्दोष गौरव चंदेल आज हम सबके बीच में जिंदा होते. अब देखना यह है कि इस प्रकार के विरोध पदयात्रा का नोएडा पुलिस की कार्यशैली पर कितना असर पड़ता है.