ETV Bharat / city

नोएडा: सलारपुर गांव के लोगों ने MLA आवास का किया घेराव

नोएडा में एक सेक्टर ऐसा भी है. जहां पर क्षेत्रवासियों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा हैं. सेक्टर 101 सलारपुर गांव के मंगतू कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अथॉरिटी और विधायक कार्यालय के चक्कर कटना पड़ रहा है.

People Mangtu Colony of Sector 101 Salarpur village surrounded MLA house in noida
People Mangtu Colony of Sector 101 Salarpur village surrounded MLA house in noida
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में एक सेक्टर ऐसा भी है. जहां पर क्षेत्रवासियों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा हैं. सेक्टर 101 सलारपुर गांव के मंगतू कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अथॉरिटी और विधायक कार्यालय के चक्कर कटना पड़ रहा है. इसी कड़ी में लोग आज रोड, नाला, बिजली सहित कई समस्यों को लेकर नोएडा विधायक आवास का घेराव किया है.

लोगों ने MLA आवास का किया घेराव
'ग्रामीणों का आरोप'सेक्टर 101 सलारपुर निवासी अजय कुमार चौहान ने बताया कि पानी की निकासी और रोड की समस्या को लेकर नोएडा के विधायक पंकज सिंह के आवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और नोएडा अथॉरिटी पर सवाल करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से वह चक्कर काट रहे, लेकिन उनके यहां सड़क का निर्माण और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन स्थिति जस से तस बनी हुई है.



10 साल से समस्या का नहीं हुआ समाधान

वहीं सलारपुर निवासी कालीचरण ने बताया कि पानी निकासी की समस्या काफी वक्त से है. ऐसे में गंदे पानी इकट्ठा होने के चलते कॉलोनी में बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं. सलारपुर निवासी ने कहा कि दूसरी बार विधायक पंकज सिंह के पास मिलने आए हैं, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई है. पिछले 10 सालों से यह समस्याएं जस की तस बनी हुई है.

'जल्द होगा समस्या का निस्तारण'

नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने मामला संज्ञान में आने के बाद सभी को आश्वासन दिया है और जल्द समस्या के निस्तारण किया जाएंगा.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में एक सेक्टर ऐसा भी है. जहां पर क्षेत्रवासियों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा हैं. सेक्टर 101 सलारपुर गांव के मंगतू कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अथॉरिटी और विधायक कार्यालय के चक्कर कटना पड़ रहा है. इसी कड़ी में लोग आज रोड, नाला, बिजली सहित कई समस्यों को लेकर नोएडा विधायक आवास का घेराव किया है.

लोगों ने MLA आवास का किया घेराव
'ग्रामीणों का आरोप'सेक्टर 101 सलारपुर निवासी अजय कुमार चौहान ने बताया कि पानी की निकासी और रोड की समस्या को लेकर नोएडा के विधायक पंकज सिंह के आवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और नोएडा अथॉरिटी पर सवाल करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से वह चक्कर काट रहे, लेकिन उनके यहां सड़क का निर्माण और गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन स्थिति जस से तस बनी हुई है.



10 साल से समस्या का नहीं हुआ समाधान

वहीं सलारपुर निवासी कालीचरण ने बताया कि पानी निकासी की समस्या काफी वक्त से है. ऐसे में गंदे पानी इकट्ठा होने के चलते कॉलोनी में बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं. सलारपुर निवासी ने कहा कि दूसरी बार विधायक पंकज सिंह के पास मिलने आए हैं, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई है. पिछले 10 सालों से यह समस्याएं जस की तस बनी हुई है.

'जल्द होगा समस्या का निस्तारण'

नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने मामला संज्ञान में आने के बाद सभी को आश्वासन दिया है और जल्द समस्या के निस्तारण किया जाएंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.