नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में एक सेक्टर ऐसा भी है. जहां पर क्षेत्रवासियों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा हैं. सेक्टर 101 सलारपुर गांव के मंगतू कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अथॉरिटी और विधायक कार्यालय के चक्कर कटना पड़ रहा है. इसी कड़ी में लोग आज रोड, नाला, बिजली सहित कई समस्यों को लेकर नोएडा विधायक आवास का घेराव किया है.
10 साल से समस्या का नहीं हुआ समाधान
वहीं सलारपुर निवासी कालीचरण ने बताया कि पानी निकासी की समस्या काफी वक्त से है. ऐसे में गंदे पानी इकट्ठा होने के चलते कॉलोनी में बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं. सलारपुर निवासी ने कहा कि दूसरी बार विधायक पंकज सिंह के पास मिलने आए हैं, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई है. पिछले 10 सालों से यह समस्याएं जस की तस बनी हुई है.
'जल्द होगा समस्या का निस्तारण'
नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने मामला संज्ञान में आने के बाद सभी को आश्वासन दिया है और जल्द समस्या के निस्तारण किया जाएंगा.